Cateories

http://aapkaarticle.blogspot.in/2016/05/1.html

Tuesday 15 November 2016

GK IN HINDI


    दोस्तों आज से AAPKAARTICLE सामान्य ज्ञान को प्रश्नोत्तरी के रूप में प्रस्तुत करने जा रहा है .इस प्रश्नोत्तरी में विज्ञान , इतिहास , भूगोल , पर्यवारण , करेंट अफेयर्स आदी सभी को समावेशित करने का प्रयास किया जायेगा .
तो चलिये फटाफट पढीये और अपना ज्ञान बडाना शुरू किजिये .

सामन्यज्ञान प्रश्नोत्तरी - 01 (विज्ञान)

1) किस विटामिन की कमी से स्करवि रोग होता है ?
उत्तर :- विटामिन सी

2) मनुष्य की सबसे पहली खोज क्या है ?
उत्तर :- आग

3) इस्रो का अर्थ है
उत्तर :- इन्डियन स्पेस रीसरच ओर्गनाईजेशन

4) श्री हरगोविंद खुराना को नोबल पुरस्कार किस क्षेत्र में मिला था ?
उत्तर :- चिकित्सा विज्ञान

5) सूर्य किरणो को धरती पर आने में कितना वक्त लगता है ?
उत्तर :- 8.3 मिंनट

6) संगनक की खोज किसने की थी ?
उत्तर :- चार्लस बैबैज

7) ए ब्रीफ हिस्टोरी ओफ टाइम इस किताब के लेखक कौन हैं ?
उत्तर :- स्टिफन हवकिंग

8) औक्सि जन की खोज किसने की है ?
उत्तर :- प्रिस्त्ले

9) पहली भारतीय महिला अंतरिक्श यात्री कौन थी ?
उत्तर :- कल्पना चावला

10) धरती पर स्वच्छ उर्जा का सबसे बडा स्त्रोत है ...
उत्तर :- सूर्य

11) एनिमया रोग (रक्ताल्प्ता ) किस खनिज की कमी की वजाह से होता है )
उत्तर :- लौह

12) स्टेनलेस स्टील किससे मिलकर बना है ?
उत्तर :-लोहा, क्रोमिउम, निकेल एवं कार्बन

13) ---- शरीर की सबसे बडी ग्रंथी है
उत्तर :- लीवर या यक्रुत

14) किस मच्छर की वजाह से डेग्य्यू का विशानु मानव शरीर में प्रवेश करता है ?
उत्तर :- ऐडीस मच्छर

15) कौन सा पिग्मेन्ट त्वचा का रंग निरधारित करता है ?
उत्तर :- मेलेनिन

16) मानव शरीर का साधारण ताप्मान कितना होता है ?
उत्तर :- 36.9'C

17) ब्लड क्लोट ना होना किस वाइटमिन की कमी को दर्शाता है ?
उत्तर :- वाइटमिन K

18) एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ती के शरीर में कितना खून होता है ?
उत्तर :- लगभग पांच लिटर

19) टी.बी. का विशानु शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
उत्तर :- फेफडे

20) किस शर्करा की वजाह से दूध का स्वाद मीठा होता है ?
उत्तर :- लैकटोस

NOTE:- यदी आप किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो क्रुपया हमें अपने कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें. AAPKAARTICLE में आप और क्या क्या पड़ना चाहते हैं ये भी जरुर बतायें.
   
                !!! धन्यवाद !!!

Thursday 21 July 2016

Akbar Beerbal Funny Stories In Hindi



                                बुद्धि का खजाना

बीरबल की आर्थिक परिस्थिति साधारण सी थी. दिखने में भी बीरबल ठीक - ठाक थे एवं उन्हे गायन कला के बारे में भी ज्यादा कुछ पता न था . इसलिये एक बार अकबर ने भरी दरबार में बीरबल से पूछा की धन , रूप , संगीत , सौंदर्य इनमें से एक भी चीज तुम्हारे पास नहीं है ऐसा कैसे हो सकता है .

बीरबल :- आप बिल्कुल सही कह रहे हैं महाराज ! वो क्या है जब ब्रह्मा जी  हमें प्रुथवी पर भेज रहे थे तो उन्होने सुंदरता , धन , गायन कला , आदी का खजाना आगे रखा था परंतु बुद्धी उन्होने सबसे पीछे रखी थी . उस वक्त आप और आपके बहुत सारे  दर्बारीयों ने आगे रखा वो खजाना लूट लिया . मैं वाहां थोडा देर से पाहुंचा था . इस्लिये उनमें से कुछ भी ज्यादा मेरे हाथ नहीं लगा . हां लेकिन पीछे रखे उस बुद्धी के खजाने को आप में से किसी ने हाथ नहीं लगाया था तो वो सारी की सारी मेरे हिस्से में आ गयी .

ये सुनकर बादशाह मानो मन-ही-मन कह उठे - पता नहीं किस घडी में मैने बीरबल की खिल्ली उडाने की बात सोची .

Akbar-Beerbal Funny Stories In Hindi


                                      बादशाह का तोता

एक बार एक फकीर ने बादशाह अकबर को एक बोलनेवाला तोता दिया . वो तोता कविताएं आदी बोलता था , इस्लिये बादशाह को वो अत्यधिक प्रिय था. उसकी देखभाल के लिये उन्होने खास एक नौकर रखा था.
  बादशाह ने नौकर को कडे निर्देश दीये थे , ' यदी तुमने मेरे प्रिय तोते के बारे कोई भी अशुभ समाचार सुनाया तो तुम्हें फांसी दे दी जायगी.
 बिचारा नौकर बहुत घबरा गया . मगर वो लाचार था. आखिर पेट का सवाल था.
.....और एक दिन सुबाह नौकर ने देखा की तोता हिल डुल नहीं रहा है . नौकर के पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. तोता मर गया था. अब क्या होगा ? अगर मैने बादशाह को ये खबर बताई तो मुझे फांसी हो जायेगि . बेचारे के दिमाग ने ही काम करना बंद कर दिया था. तभी उसे बीरबल का खयाल आया . नौकर फ़ौरन बीरबल के घर की तरफ़ दौडा और सारा किस्सा सुनाया.
बीरबल - तुम चिंता मत करो , मैं स्वयं जाकर बादशाह से बात करता हूं.
नौकर - जी हुजुर !
बीरबल बादशाह के पास आकर कहते हैं - हुजुर आपका वो प्रिय तोता है ना वो वो .....
अकबर - क्या हुआ उसे ?
बीरबल - महाराज ! वो योगी बन गया है . आंखें बंद करके ध्यान कर रहा है . ना पंख फड़फडा रहा है , ना कुछ बोल रहा है , बिल्कुल साधुओं की तरह मौन धारण कर बैठा है .
  ये सुनकर बादशाह चकित हो गये. वो बीर्बल को लेकर पिंजरे के पास आ गये.
अकबर :- तुम खुद को इतना होशियार समझते हो और इतना भी नहीं समझ पाये तोता मर चुका है . सीधे सीधे आकर कहते ना की तोता मर गया है .
बीरबल :- महाराज आपने ही तो कहा था की तोते के बारे में अशुभ समाचार सुनाया तो फांसी दे दी जायेगी . अब एक तोते के लिये अपनी जान जोखिम में कौन डालेगा ?
   
     बादशाह को अपनी भूल का अहसास हुआ और उन्हिने नौकर की जान बक्ष दी .

Wednesday 22 June 2016

NEEM ke faayde ( in Hindi )

नीम ( Azadirachta indica )  एक सदाबहार वृक्ष है . यह भारत साहित नेपाल , बांग्लादेश , पाकिस्तान , म्यानमार , श्रीलंका आदी देशों में पाया जाता है . नीम प्रक्रुति का दिया एक अनमोल तोहफ़ा है . नीम की पत्तिया , छाल , बीज, फल , फूल , तना , जडे सभी भाग बहुत ही उपयोगी हैं . आईये जानते हैं इसके कुछ औषधीय गुणो के बारे में :-

उपयोग :-
1] ताजा पत्तियों का रस आंतों की क्रुमियों से लड़ने के काम आता है .इसके अलावा पीलिया और त्वचा रोग के रोगियों के लिये भी बेहद उपयोगी है
2] नीम कई तरह के रोगो जैसे बुखार , सर्दी , खराब गला , त्वचा रागों , मलेरिया , Fungal Infections  आदी से लड़ने में हमारी मदद करता है .
3] नीम की पत्तियों को गर्म पानी में उबालकर उस पानी से स्नान करने से कई त्वचा रागों से हमारी रक्षा होती है .
4] नीम के पत्तों का नियमित सेवन करने से रक्त साफ़ होता है एवं त्वचा चमकदार बनती है .
5] नीम की ताजी साफ़ पत्तिया उबाल लें एवं उसे छान लें . इस पानी से गरारे करने से मुह के रोग दूर होते हैं .
6] नीम का पानी पीने से पाचन संस्थान मजबूत होता है , गैस और अलसर जैसी बीमारिया दूर होती है.
7] पीलिया के रोगी को नीम की पत्तियों के रस और सौंठ शहद में मिलकर देने से लाभ मिलता है .
8] नीम के पत्तो को पीस कर जली हुई त्वचा पर लगने से आराम मिलता है .
9] नीम की पत्तिया पीस कर बालो में लगाने से बाल कम झड़ते हैं . रूसी और फंगस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है .
10] नीम की सूखी पत्तिया जलाने से मच्छर भाग जाते हैं .
11] नीम की पात्तियो का रस फोडे-फुन्सियान , मुंहासौं पर लगाने से वे दूर होते हैं .
12] नीम का दातुन रोजाना इस्तेमाल करने से दांत मजबूत होते हैं , मुंह की दुर्गंध दूर होती हैं , दान्तो में कीडे नहीं लगते और मुंह की समस्याएं दूर होती हैं .
13] नीम के बीजों का चुर्ण खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लेने से बवासीर रोग में फ़ायदा होता है .
14] नीम तेल की 5-10 बुंदें सोते समय दूध में डालकर पीने से ज्यादा पसीना आने की समस्या से राहत मिलती है .
15] नीम की पत्तिया रक्त शर्करा को नियन्त्रीत रखती हैं .

अन्य उपयोग :-
1) नीम की पत्तिया अनाज में डालने से उनमें कीडे नहीं पड़ते .
2) भारत के ग्रमीण इलाकों में नीम के बीजों का अर्क (extract) जैवकीटनाशक के रूप में उपयोग किया जाता है .

NOTE:- ऊपर दी हुई जानकारी आपके ज्ञानवर्धन के लिये दी हैं . कृपया किसी भी प्रयोग को करने से पहले Doctor की सलाह अवश्य लें .        धन्यवाद !

Garm Paani ke Faayde ( IN HINDI )

  पानी हमारे लिये अमृत के समान है . हमारे शरीर में लगभग 72% पानी है . पानी हमारे शरीर में रक्त बनाने के लिये , विभिन्न पाचक रसों के निर्माण के लिये , लार बनाने के लिये , Blood Circulation बडाने के लिये आदी के लिये आवश्यक है .गर्म पानी हमारे स्वास्थ्य के लिये  विशेष रूप से हितकर है . चलिये जानते हैं इसके ढेर सारे लाभ -

फ़ायदे

1. सुबाह शाम 1-1 ग्लास गर्म पानी पीने से शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते हैं एवं रक्त शुद्ध होने में मदद मिलती है .
2. त्वचा का रुखापन दूर होकर त्वचा साफ़ एवं चमकदार बनती है .
3. सुबाह खाली पेट गुन्गुने गर्म पानी में नींबू निचोड़कर पीने से कब्ज साहित पेट की कई समस्याओ से छुटकारा मिलता है और पाचन संस्थान मज्बूत बनता है .
4. गुनगुना गर्म पानी से स्नान करने से थकावट दूर होती है .
5. गर्म पानी पीने से Blood Circulation बड़ता है और Heart भी मजबूत बना रहता है .
6. सुबह खाली पेट गर्म पानी में नींबू का रस और शहद डालकर पीने से वजन नियंत्रित होता है .
7. गर्म पानी पीने से मूत्राविकार भी दूर होते हैं .
8. यदी आपको पेट में भारीपन महसूस हो रहा है , तो गर्म पानी में नींबू , काली मिर्च और नमक डालकर पीयें , सब ठीक हो जायेगा . इससे भूख भी खुलकर लगती है .
9. सर्दी , खान्सी और दमा के रोगियों के लिये  गर्म पानी अमृत के समान है . गर्म पानी के सेवन से ये रोग नियन्त्रीत रहते हैं .
10. गर्म पानी के सेवन से जोडो के बीच घर्षन कम होता है . इससे गठिया जैसे रागों में राहत मिलती है .

 

महात्मा गांधीजी के अनमोल सुविचार ( IN HINDI)



महात्मा गांधीजी के अनमोल सुविचार
 Image result for mahatma gandhi
अल्पपरिचय :-
            
मोहनदास करमचंद गांधी अर्थात हमारे प्यारे ' बापू ' का जन्म 2 औक्टोबर 1869 को गुजरात के  पोर्बंदर में हुआ था . गांधीजी की स्कूली शिक्षा गुजरात में एवं वकालत की पडाई इंगलेंड में हुई थी .बापू सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे .इसी अहिंसा के दम पर उन्होने दांडी यात्रा , असहयोग आंदोलन , खेडा सत्याग्रह , बारदोली सत्याग्रह आदी के माध्यम से अंग्रेजों को भारत छोडने के लिये मजबूर किया . गांधीजी के इन्हीं कार्यों का सन्मान करते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2 October का दिन ' अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिन ' के रूप में मनाया जाता है .

1. बैर लेना या बैर करना मनुष्य का कर्तव्य नहीं है . मनुष्य का कर्तव्य है क्षमा करना .
2. जो कला आत्मा को आत्मदर्शन करने की शिक्षा नहीं देती , वह कला ही नहीं है .
3. क्रोध एक भीषण अग्नी है , जो मनुष्य इस अग्नी को वश में कर सकता वह उसको बुझा देगा . जो मनुष्य इस क्रोध नामक अग्नी को वश में नहीं कर सकता वह स्वयं अपने आप को जला देगा .
4. चरित्र की शुद्धि ही सारे ग्यान का ध्येय होना चाहिये .
5. दूसरे के दोष देखते वक्त हम स्वयं बहुत भले बन जाते हैं .परंतु जब हम अपने दोषों पर ध्यान देंगे , तो अपने आपको कुटिल और कामी पाएंगे .
6. जो लोग समय बचाते हैं , समझो वे धन बचाते हैं . और बचाया हुआ धन , कमाये हुए धन के बराबर ही है .
7. जो लोग नम्र नहीं होते वे विद्या का पूरा सदुपयोग नहीं कर सकते .
8. खुद में वो बदलाव लाइये(वो बदलाव बनिये ) जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं .
9. किताबें हमारे मन के लिये साबुन का कार्य करती हैं .
10.प्रेम ही वह चुंबक है जो लोगों को हमारी तरफ़ खींचता है .
11. पहले वे आप पर ध्यान नहीं देंगे , फ़िर वो आप पर हंसेगे , फ़िर वो आप से लडेगे , और तब आप जीत जायेन्गे .
12. हृदय की कोई भाषा नहीं होती है , हृदय हृदय से बातचीत करता है .
13. वास्तविक सौंदर्या हृदय की पवित्रता में है .
14. परमेश्वर सत्य है , यह कहने की बजाय ' सत्य ही परमेश्वर है ' यह कहना अधिक उपयुक्त है .
15. हम आज जो कार्य करते हैं , उसी पर हमारा भविश्या निर्भर करता है .
16. जैसे सूर्य सबको एक सा प्रकाश देता है , बरसात सबके लिये बरसती है , इसी तरह विद्या-व्रुषटी सब पर बराबर होनी चाहिये .
17. मौन सर्वोत्तम भाषण है . अगर बोलना ही चाहिये तो कम से कम बोलो .यदी एक शब्द से काम हो तो दो मत बोलो .


NOTE:- इन Quotes का हिंदी अनुवाद करते वक्त काफ़ी सावधानी बरती गयी है . फिर भी हुई गल्तियों के लिये हमें खेद है .