Cateories

http://aapkaarticle.blogspot.in/2016/05/1.html

Wednesday 25 May 2016



          अपने बचचो को जरुर सिखये ये 'छोटी आदते '


         
1. किसी के नाम आया पत्र (Messages, E-mail) नही पड़ना चाहीये, चाहे वह घर के किसी सदस्य के नाम क्यों न हो
2. खुद से बडे व्यक्तियों को आप कहकर बुलाना चाहिये.
3. हमेशा सच बोलना चाहिये.
4. हाथ पैर के नाखून बड़ जायें तो तुरंत काट देने चाहिये वर्ना आप बीमार हो सकते हैं .
5. यदी आप किसी से कोई वस्तु लेते हैं तो आप का काम खतम होते ही वापस कर दें व Thank you कहना न भूलें .
6. पब्लिक प्लेसेस जैसे Railway station, train, temples आदी जगहो पर कचरा नहीं फेंक्ना चाहिये और सफाइ का पूरा ध्यान रखना चाहिये
7. अपनी books का सम्मान करना चाहिये उन्हे बे वजाह फाडना नही चाहिये और उन पर हमेशा पेन्सिल से ही लिखना चाहिये ताकि वे reuse हो सकें .
8. हमेशा सब की सहायता करनी चाहिये.
9.मुंह में पेन्सिल, पेन, सुई, चाबी ये चिजे नही डालना चाहिये .
10. पानी और लाइट कभी बरबाद नही करना चाहिये save energy means create energy.
11. पेड़ लगाने चाहिये काटने नहीं .
12. बडो के बीच में नहीं बोलना चाहीये,
13. रोज exercise करनी चाहिये इससे आप फिट और फाइन रहेंगे .
14. खुद से गरीब, बीमार कम्जोर अपाहिज का मजाक नहीं उडाना चाहिये.
15.  रोज PRAYER करनी चाहिये.

     इन छोटी-छोटी आदतो का पालन करने से आपके बचचे एक दिन बडे आदमी और अचछे नागरिक बन जायेंगे.                        

No comments:

Post a Comment