Cateories

http://aapkaarticle.blogspot.in/2016/05/1.html

Thursday 9 June 2016

Inspirational Quotes Of Dr. A.P.J.Abdul Kalam [In Hindi]

Image result for apj abdul kalamडा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार

#1 आप अपना भविश्य तो नहीं बदल पर आप अपनी आदतें बदल सकते . और यदी आप अपनी आदतें बदलेंगे , तो निश्चित ही आपका भविश्या बदल जायेगा .
#2 प्रश्न पूछना विद्यार्थियों की विशेश्ता है . इस्लिये विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने चाहिये .
#3 शिखर तक पाहुंचने के लिये शक्ती चाहिये , चाहे वो माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके Profession का .
#4 सपने वो नहीं जो आप नींद में देखते हो सपने तो वो होते हैं जो आपको नींद न आने दें .
#5 हमारे signature का autograph में बदल जाना सफलता की निशानी है .
#6 हमें कोशिश करना नहीं छोड़ना चाहिये और समस्याओं के आगे घुटने नहीं टेकने चाहिये .
#7 इंसान को कठीनाइयों की आवश्यकता होती है , क्योंकी सफलता का आनंद उठाने के लिये ये बेहद जरुरी है 
#8 हम Black Colour को बुरा मानते हैं , मगर हर Black Board कितने ही विद्यार्थीयों की ज़िंदगी चमकाता है .
#9 जिन्दगी हमें वक्त का सही उपयोग करना सिखाती है , जबकी वक्त हमें जिन्दगी का महत्व बताता है .
#10 आत्मविश्वास और कठीन परीश्रम ,असफल्ता नामक बीमारी को मारने के लिये सबसे बडीया दवाई हैं . यही आपको सफल बनायेंगे.
#11 अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिये आपको उसके प्रती एकाग्रचित्त और निष्ठावान होना पढेगा .


NOTE:- इन Quotes का हिंदी अनुवाद करते वक्त काफ़ी सावधानी बर्ती गयी है .फ़िर भी हुई गल्तियो के लिये हमे खेद है .

1 comment: