Cateories

http://aapkaarticle.blogspot.in/2016/05/1.html

Thursday 21 July 2016

Akbar Beerbal Funny Stories In Hindi



                                बुद्धि का खजाना

बीरबल की आर्थिक परिस्थिति साधारण सी थी. दिखने में भी बीरबल ठीक - ठाक थे एवं उन्हे गायन कला के बारे में भी ज्यादा कुछ पता न था . इसलिये एक बार अकबर ने भरी दरबार में बीरबल से पूछा की धन , रूप , संगीत , सौंदर्य इनमें से एक भी चीज तुम्हारे पास नहीं है ऐसा कैसे हो सकता है .

बीरबल :- आप बिल्कुल सही कह रहे हैं महाराज ! वो क्या है जब ब्रह्मा जी  हमें प्रुथवी पर भेज रहे थे तो उन्होने सुंदरता , धन , गायन कला , आदी का खजाना आगे रखा था परंतु बुद्धी उन्होने सबसे पीछे रखी थी . उस वक्त आप और आपके बहुत सारे  दर्बारीयों ने आगे रखा वो खजाना लूट लिया . मैं वाहां थोडा देर से पाहुंचा था . इस्लिये उनमें से कुछ भी ज्यादा मेरे हाथ नहीं लगा . हां लेकिन पीछे रखे उस बुद्धी के खजाने को आप में से किसी ने हाथ नहीं लगाया था तो वो सारी की सारी मेरे हिस्से में आ गयी .

ये सुनकर बादशाह मानो मन-ही-मन कह उठे - पता नहीं किस घडी में मैने बीरबल की खिल्ली उडाने की बात सोची .

2 comments: