Cateories

http://aapkaarticle.blogspot.in/2016/05/1.html

Wednesday 22 June 2016

महात्मा गांधीजी के अनमोल सुविचार ( IN HINDI)



महात्मा गांधीजी के अनमोल सुविचार
 Image result for mahatma gandhi
अल्पपरिचय :-
            
मोहनदास करमचंद गांधी अर्थात हमारे प्यारे ' बापू ' का जन्म 2 औक्टोबर 1869 को गुजरात के  पोर्बंदर में हुआ था . गांधीजी की स्कूली शिक्षा गुजरात में एवं वकालत की पडाई इंगलेंड में हुई थी .बापू सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे .इसी अहिंसा के दम पर उन्होने दांडी यात्रा , असहयोग आंदोलन , खेडा सत्याग्रह , बारदोली सत्याग्रह आदी के माध्यम से अंग्रेजों को भारत छोडने के लिये मजबूर किया . गांधीजी के इन्हीं कार्यों का सन्मान करते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2 October का दिन ' अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिन ' के रूप में मनाया जाता है .

1. बैर लेना या बैर करना मनुष्य का कर्तव्य नहीं है . मनुष्य का कर्तव्य है क्षमा करना .
2. जो कला आत्मा को आत्मदर्शन करने की शिक्षा नहीं देती , वह कला ही नहीं है .
3. क्रोध एक भीषण अग्नी है , जो मनुष्य इस अग्नी को वश में कर सकता वह उसको बुझा देगा . जो मनुष्य इस क्रोध नामक अग्नी को वश में नहीं कर सकता वह स्वयं अपने आप को जला देगा .
4. चरित्र की शुद्धि ही सारे ग्यान का ध्येय होना चाहिये .
5. दूसरे के दोष देखते वक्त हम स्वयं बहुत भले बन जाते हैं .परंतु जब हम अपने दोषों पर ध्यान देंगे , तो अपने आपको कुटिल और कामी पाएंगे .
6. जो लोग समय बचाते हैं , समझो वे धन बचाते हैं . और बचाया हुआ धन , कमाये हुए धन के बराबर ही है .
7. जो लोग नम्र नहीं होते वे विद्या का पूरा सदुपयोग नहीं कर सकते .
8. खुद में वो बदलाव लाइये(वो बदलाव बनिये ) जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं .
9. किताबें हमारे मन के लिये साबुन का कार्य करती हैं .
10.प्रेम ही वह चुंबक है जो लोगों को हमारी तरफ़ खींचता है .
11. पहले वे आप पर ध्यान नहीं देंगे , फ़िर वो आप पर हंसेगे , फ़िर वो आप से लडेगे , और तब आप जीत जायेन्गे .
12. हृदय की कोई भाषा नहीं होती है , हृदय हृदय से बातचीत करता है .
13. वास्तविक सौंदर्या हृदय की पवित्रता में है .
14. परमेश्वर सत्य है , यह कहने की बजाय ' सत्य ही परमेश्वर है ' यह कहना अधिक उपयुक्त है .
15. हम आज जो कार्य करते हैं , उसी पर हमारा भविश्या निर्भर करता है .
16. जैसे सूर्य सबको एक सा प्रकाश देता है , बरसात सबके लिये बरसती है , इसी तरह विद्या-व्रुषटी सब पर बराबर होनी चाहिये .
17. मौन सर्वोत्तम भाषण है . अगर बोलना ही चाहिये तो कम से कम बोलो .यदी एक शब्द से काम हो तो दो मत बोलो .


NOTE:- इन Quotes का हिंदी अनुवाद करते वक्त काफ़ी सावधानी बरती गयी है . फिर भी हुई गल्तियों के लिये हमें खेद है .

No comments:

Post a Comment